बदरीनाथ (चमोली)। बदरीनाथ मार्ग पर कंचनगंगा के पास सड़क के किनारे मंगलवार की रात्रि को एक व्यक्ति कंचनगंगा के पास अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बदरीनाथ चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना बदरीनाथ के एसआई डीएस रावत ने बताया कि मंगलवार रात्रि को उन्हें सूचना मिली की कंचनगंगा के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर देखा तो वहां एक अज्ञात व्यक्ति जिसका एक हाथ नहीं था अचेत अवस्था में पड़ा था। जिसे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। बुधवार को शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें