गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से जहां अप्रशिक्षित पीआरडी जवानों को चारधाम यात्रा रुट पर पुलिस थाना, चौकियों में ड्यूटी आवंटित की जा रही है, वहीं प्रशिक्षित जवान बिना रोजगार के घर में बैठे हैं। प्रशिक्षित जवानों ने शीघ्र ड्यूटी आवंटित न करने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है, उन्होंने जिलाधिकारी को मामले में हस्तक्षेप की मांग उठाई है।
पीआरडी प्रशिक्षित त्रिलोक सिंह, अनूप सिंह, बलवंत सिंह राणा, सतेंद्र सिंह, ताजवर लाल और अनुसूया लाल का कहना है कि जिले के दो सौ से अधिक जवानों ने वर्ष 1995 और 2001 में प्रांतीय रक्षक दल में वकायदा प्रशिक्षण लिया, तब जाकर पीआरडी में पंजीकरण हुआ। लेकिन अब युवा कल्याण विभाग उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। विभाग की ओर से अपने चहेतों को चारधाम यात्रा मार्ग पर पुलिस थानों, चोकियों और सरकारी विभागों में ड्यूटी दी जा रही हे। कई राजनीतिक पहुंच के अप्रशिक्षितों को भी ड्यूटी आवंटित की जा रही है, लेकिन प्रशिक्षितों को कोई ड्यूटी नहीं दी जा रही है, जिससे उनमें गुस्सा है। कहा गया कि अभी तक महाकुंभ ड्यूटी का भी कई जवानों को भुगतान नहीं किया गया है। जिससे जवान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं कहा कि यदि जल्द प्रशिक्षितों को ड्यूटी नहीं दी गई तो आंदोलन निश्चित है।