गोपेश्वर (चमोली)। उपवा (उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन) के तहत रविवार को पुलिस लाइन गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 60 लोगोें ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
उपवा अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक की प्रेरणा एवं जिलाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे के निर्देशन में रविवार को पुलिस चिकित्सालय गोपेश्वर में जिला चिकित्सालय के सहयोग से जिले में नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवार की महिलाओं के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बोलते हुए एसपी ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य अत्यधिक महत्वपूर्ण है, महिलाएं सदैव अपने परिवार एवं जिम्मेदारियों के चलते अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। अच्छा स्वास्थ्य ही हमारी सबसे अनमोल सम्पत्ति है, इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर चिकित्सा जांच करवानी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने सभी महिलाओं के साथ-साथ स्वयं का भी हैल्थ कार्ड बनवाकर अपना चिकित्सा परीक्षण करवाया गया।
स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं का स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि पुरोहित, फिजीशियन डॉ. अश्विनि गोस्वामी, डॉ. किरन रावत ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया। साथ खून जांच, ब्लड प्रेशर, थायराइड, सुगर, हीमोग्लोबिन आदि की भी जांच की गई। पुलिस अधीक्षक ने चिकित्सकों स्मृति चिह्न भी भेंट किये। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, प्रतिसार निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, निरीक्षक यातायात प्रवीण आलोक, उपनिरीक्षक एलआईयू कविता बिष्ट, प्रभारी महिला हैल्प लाइन मीता गुसांई आदि मौजूद थे।