देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रांतीय महामंत्री रमेश बिंजोला के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक से मिला।
प्रांतीय महामंत्री ने बताया कि संगठन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक के सम्मुख विभागीय ढांचे में फील्ड कर्मचारियों के पदों को बढ़ाना, सेवानिवृत कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड की सुविधा अनुमन्य कराने, मान्य उच्च न्यायालय की ओर से 11 जून को पारित आदेशों के अनुपालन में 1996 से सतत वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को सेवा लाभ प्रदान करने, समूह घ से ग में पदोन्नति करने, विभिन्न संवर्गों में रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने, शाखा अनुरक्षण खंड कार्यालय निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने एवं एसीपी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर स्वीकृति देने आदि पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि मुख्य महाप्रबंधक की ओर से उनकी मांगों पर सहमति व्यक्त करते हुए सचिव प्रशासन एवं लेखाधिकारी को शीघ्र कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए है। वार्ता में रमेश बिंजोला प्रांतीय महामंत्री, श्याम सिंह नेगी गढ़वाल मंडल अध्यक्ष, शिशुपाल रावत गढ़वाल मंडल महामंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल, संदीप मल्होत्रा मीडिया प्रभारी, लाल सिंह रौतेला प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी मंडल कोषाध्यक्ष, रमेश चंद शर्मा, जीवानंद भट्ट, रणवीर सिंह पंवार, मेहर सिंह, धन सिंह चौहान, नरेंद्र राजपूत, अशोक हरदयाल, रघुवीर सिंह रावत, संजय शर्मा, अंकित कुमार, निशु शर्मा, सुरेंद्र कुमार, शरद कुमार आदि मौजूद थे।