गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में सोमवार से कोरोना संक्रमितों की बढती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड की प्री-कॉसन डोज लगनी शुरू हो गई है। पहले दिन सोमवार को 663 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिये विभाग की ओर से ऑन लाइन स्लाट बुकिंग के साथ ही ऑन स्पॉट बुकिंग की व्यवस्था की गई है। टीकाकरण के प्रथम चरण के लिए जिले में 15 केंद्र बनाए गए हैं वहीं 15 से 18 आयुवर्ग के 306 का टीकाकरण किया गया।
जिले में प्री-काॅसन टीकाकरण के लिये प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 से अधिक आयु वर्ग के उन लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है जो बीमारी से ग्रसित हों या दूसरी डोज के बाद नौ माह या 39 सप्ताह का समय पूरा कर चुके होंगे, वहीं दूसरी ओर 15 से 18 आयु वर्ग के 306 किशोरों का टीकाकरण किया गया। अब तक जिले में 12007 किशोरों का टीकाकरण कर दिया गया है।
बर्फवारी से ढके डुमक गांव पहुंची कोविड टीकाकरण टीम
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में तीन जनवरी से 15 से 18 आयु के बच्चों के लिये चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण के लिये सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम बर्फ से ढके पैदल रास्तों को पार कर डुमक गांव पहुंची। जहां टीम की ओर से बच्चों का टीकाकरण शुरु कर दिया गया है।
बता दें जिले में बीती शुक्रवार से मौसम खराब होने से जिले के गई गांव बर्फवारी की आगोश में है। ऐसे में टीकाकरण अभियान में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से बर्फवारी के बीच गांवों में पहुंचकर कोविड टीकाकरण अभियान का सफल संचालन किया जा रहा है। जिले के दूरस्थ डुमक गांव में 19 किलोमीटर की पैदल दूरी तय सोमवार को एनएम मोनिका पाल और आशा कार्यकत्री दंयंती ने डुमक और कलगोठ गांवों में टीकाकरण का कार्य किया। ग्रामीणों ने एएनएम और आशा कार्यकत्री का विपरीत परिस्थितियों में सफल टीकाकरण के लिये धन्यवाद किया है।