थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकासखंड के वन पंचायतों के वन सरपंचों की बैठक गुरुवार को थराली के ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया।
वन सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में वन विभाग के अधिकारियों सहित मध्य पिण्डर रेंज बदरीनाथ वन प्रभाग के वनक्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे, बैठक में वन पंचायतों के विकास से जुड़े नौ प्रस्तावों पर चर्चा हुई और परामर्शदायी समिति के सम्मुख रखे गये। वन पंचायत सरपंचों की ओर से रखे गये प्रस्ताव में वन पंचायतों में होने वाले विकास कार्याे में वन पंचायत को कार्यदायी संस्था बनाये जाने, वन सरपंचों का मानदेय और यात्रा भत्ता सुनिश्चित किये जाने, प्रत्येक वन पंचायत को जायका योजना से जोड़े जाने, वन पंचायतों के माइक्रोप्लान में वन पंचायतों की रायसुमारी लिये जाने सहित अन्य प्रस्ताव रखे गये। साथ ही वन पंचायत में सिविल भूमि विहीन परिवार को वन भूमि से जमीन आवंटित किए जाने और काश्तकारों की फसल को जंगली जानवरों, सुंवरो और बंदरो से बचाने के लिए घेराबंदी करने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया। इस अवसर पर सरपंच संगठन के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत, सचिव महिपाल सिंह, वन विभाग के खिमानन्द खंडूरी, बलवंत सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामसिंह रावत, लक्ष्मी देवी, बलवीर सिंह, पूजा देवी, बलवंत पिमोली, आदि लोग मौजूद थे।