हरिद्वार। कैदियों को रुड़की जेल से रोशनाबाद लेकर आ रहा पुलिस का वाहन बहादराबाद क्षेत्र में हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में 18 कैदी सवार थे। हादसे में गनीमत रही कि किसी भी कैदी को चोट नहीं आयी। कैदियों से भरे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जिसके बाद दूसरे वाहन से सभी 18 कैदियों को पेशी के लिए रोशनाबाद कोर्ट भेजा गया। बताया जा रहा है कि हाईवे पर जेल के वाहन के आगे चल रहे दूसरे वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से कैदियों का वाहन टकरा गया। जिस कारण से वह बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। तत्काल दूसरे वाहन के द्वारा कैदियों को पेशी के लिए रोशनाबाद कोर्ट लाया गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें