पोखरी (चमोली)। पेयजल अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष रिपुदमन सिंह रावत ने शुक्रवार को पोखरी भ्रमण के दौरान पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पात्र अभ्यर्थियों को समयबद्ध रुप से योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिये। वहीं योजनाओं के निर्माण में अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियांवयन में हीला-हवाली करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर जल, हर घर नल योजना को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर अधिशासी अभियंता विनय कुमार जैन, अवर अभियंता सुरेन्द्र लाल, सहायक अभियंता जगदीश पंवार, अवर अभियंता योगेन्द्र ढौंडियाल, डा. मातवर रावत, बीरेंद्र राणा, विक्रम नेगी, रमेश चैधरी आदि मौजूद थे।