पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से आधी-अधूरी निर्मित मोहनखाल-चोपता-तुंगनाथ सड़क का निर्माण करवाने की मांग उठाई है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सड़क निर्माण के लिये वांछित धनराशि की उपलब्ध करवाने की भी मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह राणा का कहना है मोहनखाल-चोपता-तुंगनाथ सड़क का प्रस्ताव संयुक्त उत्तर प्रदेश सरकार के दौरान वन मंत्री रहे नरेंद्र सिंह भंडारी ने सरकार के सम्मुख रखा था। जिसके बाद यहां वन विभाग की ओर से यहां आठ किलोमीटर सड़क निर्माण कर छोड़ दिया गया था। लेकिन उसके बाद से वर्तमान तक बजट के अभाव में सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि भंडारी ने इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन विकास और वन क्षेत्र की देखरेख की सुविधा को देखते हुए प्रस्तावित किया था। लेकिन अब इस सड़क निर्माण को लेकर जन प्रतिनिधि और अधिकारी कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। ऐसे में पूर्व वन मंत्री की दूरगामी सोच आज तक जमीन पर नहीं उतर पाई है। ऐसे में पर्यटन की सम्भावनाओं भरपूर पोखरी क्षेत्र वर्तमान तक पर्यटकों की पहुंच से दूरी है। उन्होंने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री से मामले में कार्रवाई की मांग की है।