गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद के कोठियालसैंण वार्ड में बीते 18 नवम्बर से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। जिसको लेकर बुधवार को कोठियालसैण के ग्रामीण जिलाधिकारी चमोली से मिले तथा ज्ञापन सौंप कर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
कोठियालसैण के धीरेंद्र गडोरिया, संदीप झिक्वाण, सरजीत का कहना है कि बीते 18 नवम्बर से कोठियालसैण को पेयजल आपूर्ति करने वाला हाईड्रम का पंप खराब चल रहा है। जिसके बारे में जल संस्थान को सूचना दी गई थी विभाग की ओर से दो दिनों के भीतर पंप को सुचारू किये जाने की बात कही गई लेकिन वर्तमान तक पंप को ठीक नहीं किया गया है। जिससे स्थानीय लोगों को पेयजल किल्लत से जुझना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि तत्काल विभाग को पंप ठीक करने के निर्देश दिए जाए ताकि स्थानीय लोगों को पेयजल किल्लत से निजात मिल सके।