पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में लोनिवि की ओर से सलना-डांडा सड़क का निर्माण न किये जाने पर ग्रामीण स्वयं के संसाधनों से सड़क निर्माण कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से दिसम्बर माह में शुरु किये गये निर्माण कार्य में 15 लाख की लागत से एक किलोमीटर हिल कटिंग कार्य पूर्ण कर दिया है।
बता दें कि वर्ष 2017 के अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री की ओर से सलना मल्ला, सलना बिचला और डांडा गांवों के 80 परिवारों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये सलना-डांडा चार किमी सड़क की घोषणा की गई। जिस पर शासन ने लोनिवि को 61 लाख 62 हजार की धनराशि आवंटित की। लेकिन विभाग की सुस्त कार्य प्रणाली के चलते दिसम्बर माह तक निर्माण कार्य शुरु न होने पर बीती 22 दिसम्बर को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण समिति का गठन का स्वयं के संसाधनों से सड़क निर्माण कार्य शुरु कर दिया। एक माह में ग्रामीणों ने 15 लाख की धनराशि खर्च कर एक किलोमीटर हिल कटिंग कार्य पूर्ण कर लिया है। सड़क निर्माण समिति के संरक्षक पूरण सिंह रौथांड कहा कहना है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में भूस्खलन होने की बात कहते हुए सड़क निर्माण कार्य को छोड़ दिया गया था। जबकि एक किलोमीटर हिल कटिंग के दौरान कंही भी भूस्खलन होने जैसी स्थिति नहीं दिख रही है। जिसे लेकर अब समिति सड़क निर्माण पूर्ण करने की मांग और लोनिवि के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर गैरसैंण सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से भेंट कर कार्रवाई की मांग उठाएगी। इस मौके पर हीरा सिंह, जीत सिंह, कुंवर सिंह, राजेंद्र सिंह, अनुसूया प्रसाद आदि मौजूद थे।