गैरसैण (चमोली)। चमोली जिले के गैरसैण विकास खंड के सेरा तेवाखर्क के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सेरा तेवाखर्क गांव को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर गैरसैण तहसील में प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीणों का श्रमदान के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य जारी है और गांव में ही धरना प्रदर्शन भी चल रहा है।
बता दें कि बीते 26 जनवरी से सेरा तेवाखर्क के ग्रामीण श्रमदान के माध्यम से अपने गांव के लिए सड़क निर्माण का कार्य कर रहे है। इसी बीच 19 फरवरी से ग्रामीणों ने गांव में ही धरना प्रदर्शन भी शुरू किया है। लेकिन इसके बाद भी शासन प्रशासन से लेकर सरकार तक कोई नींद से नहीं जागा तो शुक्रवार को ग्रामीणों ने तहसील पर प्रदर्शन कर सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया है। सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष दयाल सिंह व सचिव हुकम सिंह का कहना है कि ग्रामीण श्रमदान से सड़क का निर्माण कर रहे है लेकिन वर्तमान समय तक शासन प्रशासन का सबसे नीचले पायदान का कर्मचारी भी ग्रामीणों से मिलने नहीं आया जो बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका कहना है कि सरकार विकास के जुमलों से वाहवाही लूटने का प्रयास तो कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि आज भी गांव विकास की बाट जोह रहे है। उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन भी जारी रहेगा और सड़क निर्माण के लिए श्रमदान भी जारी रहेगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अतवार सिंह पुंडीर, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष दान सिंह नेगी, पान सिंह नेगी, भाकपा माले के नेता इंद्रेश मैखुरी, राधा बिष्ट, बलवंत सिंह आदि ने अपने विचार रखे।