गोपेश्वर (चमोली)। दशोली ब्लॉक के ठेली गांव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव को राजस्व ग्राम बनाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने उप राजस्व निरीक्षक के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों का कहना है ठेली गांव वर्ष 2007-08 में पलेठी ग्राम पंचायत से अलग होकर ग्राम सभा मेड़-ठेली हुई। जिसके बाद ठेली गांव में वर्तमान में न के बराबर पलायन होने चलते 42 परिवारों के 200 से अधिक ग्रामीण निवास कर रहे हैं। लेकिन ठेली गांव को वर्तमान तक राजस्व ग्राम का दर्जा नहीं मिल सका है। जिसके चलते ग्रामीणों के भू-अभिलेख वर्तमान तक पलेठी के साथ दर्ज है। ऐसे में ग्रामीणों को मूल निवास, स्थाई निवास, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और सरकारी व गैर सरकारी संस्थान में नियुक्ति के समय मूल पते को लेकर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजस्व से सम्बंधित योजनाओं में भी ठेली गांव ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों की ओर से बीते दो वर्षों से मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है। लेकिन वर्तमान तक पुख्ता कार्रवाई न होने से स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में ठेली के ग्रामीण स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले में कार्रवाई कर समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल रावत, सुरेंद्र रावत, कमला देवी, दर्शन सिंह नेगी, विक्रम सिंह, आनन्द सिंह, भोला सिंह, जमुना देवी, सुभद्रा देवी, पुष्पा देवी, नारायण सिंह बख्तावर सिंह, सोहन रावत, धनवीर, प्रदीप रावत, प्रमोद, मुकेश सिंह, हिमत सिंह, लक्ष्मण, राजेंद्र सिंह, दर्शन सिंह नेगी, आनन्द सिंह, विक्रम सिंह और भोला सिंह आदि मौजूद थे।