देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड मुख्यालय के शिव मंदिर में ग्राम पंचायत सेलखोला देवाल, कैल, हाटकल्याणी, अठू गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।
शनिवार शिव चतुर्दशी को कैल गांव के ग्रामीण होली के गीत गाते हुए शिव मंदिर पहुंचे जहां पर भगवान शिव को अबीर गुलाल चढाकर पूजा अर्चना की। तथा होलिका दहन के लिए सामग्री एकत्र की गई। रविवार की रात्रि को होलिका दहन की जायेगी तथा 25 मार्च सोमवार को होली मनायी जायेगी। इस मौके पर प्रधान जीवन, मनोज कुमार, ललिता प्रसाद मिश्रा, नंदाबल्लभ, राजेन्द्र प्रसाद ,आत्मा राम, शालिक राम, देवीदत्त, भुवन चंद्र, नंदकिशोर, दिनेश चन्द्र, नवल मिश्रा, ब्रजमोहन, भगत, विपिन चन्द्र, नवीन, जय सिंह आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें