गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड  के ग्राम पंचायत कोटेडा को जोड़ने वाली पीएमजीएसवाई की सड़क का समरेखण बदले जाने के लिए हो रहे सर्वे का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर सड़क के समरेखण को यथावत रखे जाने की मांग की है।

गांव जगदीश, खडक राम, हरीश राम का कहना है कि कोटेडा गांव में 120 परिवार अनुसूचित जाति और 14 परिवार सामान्य जाति के निवास करते है। यहां की जनसंख्या लगभग पांच सौ के आसपास है। कोटेडा अनुसूचिज जाति बस्ती को सड़क से जोड़े जाने के लिए ग्रामीणों की मांग पर छह वर्ष पूर्व कोटेडा गांव को जोड़ने के लिए सर्वे के बाद साढे तीन किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई थी। छह साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक सड़क  निर्माण कार्य तो शुरू नहीं किया गया बल्कि उल्टा अब सड़क का समरेखण बदलने की तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है। उनका कहना है कि पूर्व के समरेखण से तो सड़क कोटेडा गांव की अनुसूचित जाति की बस्ती सड़क मार्ग से जुड़ जायेगी लेकिन अब जिस सर्वे से सड़क बनाये जाने की बात की जा रही है उससे उन्हें सड़क का लाभ नहीं मिल पायेगा और ग्रामीणों को सड़क मार्ग से वंचित रहना पड़ेगा। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि सड़क का निर्माण कार्य पूर्ववर्ती सर्वे के आधार पर ही करवाया जाए ताकि यहां के अनुसूचित जाति के लोगों को भी सड़क का लाभ मिल सके।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!