गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में पुलिस विभाग की ओर से संचालित वर्चुअल पुलिस व्यवस्था लोगों के लिये लाभप्रद साबित हो रही है। जिले में साइबर ठगी, सोशल मीडिया पर फेकआईडी बनाने, मोबाइल खोने और महिलाओं से छेड़खानी के मामलों को दर्ज कर समयबद्ध तरीके से निस्तारित किये जा रह हैं।
चमोली जिले में बीते एक वर्ष में वर्चुअल पुलिस की ओर से ऑन लाइन 68 मामले दर्ज किये गये। जिनमें से 50 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है। जबकि विभिन्न थानों और चैकियों में दर्ज 121 विभिन्न प्रकार के मामलों में से 89 मामलों का निस्तारण कर लिया गया है। जिले में सर्वाधिक मामले आईपीसी के तहत 90 दर्ज किये गये है। जिनमें से पुलिस ने 65 मामलों का निस्तारण कर लिया है। वहीं गृहविच्छेन/चोरी के 18 में से 13, हत्या के दो में से एक, बलात्कार आठ में से सात मामलों का निस्तारण कर लिया गया है। जबकि आपरेशन स्माइल के तहत पुलिस में दर्ज 18 साल से कम के बच्चों के गुमशुदगी के आठ मामलों में से सात मामलों का निस्तारण कर लिया गया है।