कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में शनिवार को एनएसएस के स्वयं सेवको ने 18 वर्ष की आयु सीमा पार करने वाले नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर उनका पंजीकरण किया गया।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा. आरसी भट्ट ने बताया कि कर्णप्रयाग महाविद्यालय में राज्य स्थापना दिवस नौ नवम्बर से शनिवार 13 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। शनिवार को महाविद्यालय में गाजर घास उन्मुलन कार्यक्रम के साथ ही मतदाता जागरूकता को लेकर एक गोष्ठी की गई। गोष्ठी के माध्यम से 18 वर्ष की आयु सीमा पूरी करने वाले नये मतदाताओं का महाविद्यालय में पंजीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से इसी माह महाविद्यालय में एक शिविर लगाया जाएगा जिसमें पंजीकृत छात्रों के मतदाता पहचान पत्र बनाये जायेंगे। कार्यक्रम में डात्र एसआर सिंह, डा. राधा रावत, डाॅ. एमएस कण्डारी, डा. एसआर सिंह, डॉ शीतल देशवाल, डॉ. कविता पाठक, डॉ. पूनम, डॉ. कीर्तिराम डगवाल, डॉ. स्वाति सुन्दरियाल आदि मौजूद थे।