राजीव गांधी अभिनव विद्यालय के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना
जोशीमठ (चमोली)। जिन बच्चों को क्लास रूम में अपनी पढ़ाई करनी चाहिए, वो सड़कों पर आंदोलन और दफ्तरों में प्रदर्शन कर रहे हैं। मामला जोशीमठ राजीव गांधी अभिनव विद्यालय के छात्र-छात्राओं का है। जहां शनिवार को छात्रों ने अपने विद्यालय को राइका जोशीमठ में विलय किये जाने के विरोध में एसडीएम जोशीमठ के कार्यालय के परिसर में धरना देते हुए यहीं पर पठन-पाठन शुरू कर दिया।
जोशीमठ राजीव गांधी अभिनव विद्यालय के दो दर्जन से अधिक छात्रों ने शनिवार एसडीएम कार्यालय पहुंच गए और उन्होंने यहां अपनी क्लास लगाकर पढ़ाई करना शुरू कर दिया। छात्रों की मासूमियत देखकर और मांग सुनकर जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने अपने कार्यालय के बाहर पढ़ाना शुरू भी कर दिया।
2015 में तत्कालीन सरकार की ओर से उत्तराखंड में चार राजीव गांधी अभिनव विद्यालय खोले गए थे, जिनमें दो कुमाऊं में और दो गढ़वाल में थे। अब लगभग सात साल बाद स्कूलों को बंद किया जा रहा है और इनका विलय राजकीय इंटर कॉलेज में किया जा रहा है। जोशीमठ और आदर्श अटल में अपने स्कूल के विलय का विरोध स्थानीय छात्र कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि वो किसी हाल में अपने विद्यालय से इंटर कॉलेज या अन्य स्कूल में नहीं जाएंगे।
छात्रों जो ज्ञापन शासन प्रशासन को दिया है उसमें लिखा है चूंकि ये सभी कक्षा छह से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करते रहे हैं इसलिए अब हिंदी मीडियम में जाने से इनकी पढ़ाई और रिजल्ट प्रभावित होंगे। अपनी शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता न करने की जिद पर अड़े इन बच्चों ने स्कूल को बचाने के साथ ही अल्टीमेटम भी दे डाला है।
इस पूर मामले में उप जिला अधिकारी कुमकुम जोशी का कहना है कि बच्चों ने उन्हें ज्ञापन दिया है, जो शासन स्तर पर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब होने से प्रशासन भी चिंतित है।