हरिद्वार। रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किये, किन्तु शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बीती रात एक महिला की भी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक लक्सर के सीधडू गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त के प्रयास किए। बावजूद इसके मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बतायी जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं दूसरी ओर लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक महिला उम्र 57 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।