उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा, रास्ते में तोड़ा दम
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के तहसील बड़कोट के अंतर्गत मांडड़ गांव की एक महिला घास लेने जंगल गई थी लेकिन वहां घास कटते समय उसका पैर फिसल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां से उसे सीएचसी नौगांव पहुंचाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उस हायर सेंटर भेजा गया। जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मांडड गांव निवासी किद्रां देवी पत्नी विरेद्रं थपलियाल शुक्रवार शाम को घास काटने गई थी। जहां उसके पैर फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि पहले महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रं नौगांव पंहुचाया गया, लेकिन डाक्टरों ने महिला की हालात गंभीर बताकर हायर सेटंर देहरादून रेफर कर महिला ने आधे रास्ते में दम तोड़ दिया। महिला की उम्र 45वर्ष बताई जा रही है और इसकी सूचना राजस्व विभाग को दे दी गयी।