पौड़ी। Uttarakhand Police wives welfare association (UPWWA) की अध्यक्षा डॉ. अलकनन्दा अशोक, की प्रेरणा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी प्रियंका चौहान एवं नोडल अधिकारी उपवा अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के पर्यवेक्षण में महिला उपनिरीक्षक टीना रावत के सहयोग से आज 10 मई 2022 को पुलिस लाईन परिसर में ग्रीन पहाड़ी फाण्डेशन से जुड़े अभिषेक रावत एवं सोनी बिष्ट के द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को डिंगरी मशरूम के बारे में विस्तरित जानकारी देकर डिंगरी मशरूम बनाना सिखाया। महिलाओं द्वारा उपवा की इस पहल की सराहना करते हुए प्रदेश अध्यक्षा व जिला अध्यक्षा (उपवा) का आभार प्रकट किया गया। पुलिस परिवार की महिलाओ द्वारा स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाने का निर्णय लेते हुए मशरूम उगाने का प्रशिक्षण लिया गया। उपवा, पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
आपको बताते चलें कि अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए समय समय पर प्रेरित किया गया हैं इसके साथ ही उनके द्वारा कोरोना काल में पुलिस परिवार की महिलाओं को जागरूक कर उन्हें मास्क बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया हैं । मृदु भाषी व्यवहार कुशल अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी आमजन की सहायता के लिए हर समय तत्पर रहती हैं जिसके चलते वह आम लोगों में भी काफी लोकप्रिय हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें