गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई छेड़खानी और मारपीट का राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान ने संज्ञान लेते हुए बुधवार को एसडीएम थराली को आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करवाने तथा उस पर कठोर कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए है।
बता दें कि शिकायत कर्ता महिला के अनुसार बीते सोमवार को महिला जब गांव में मजदूरी का कार्य कर रही थी तो इस दौरान गावं के ही एक व्यक्ति ने नशे की हालत में उसके साथ छेड़छाड़ कर अभद्रता करने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर उसने महिला के साथ मारपीट भी की, वहीं महिला की साथ मौजूद एक अन्य महिला की ओर से विरोध करने पर व्यक्ति ने उस महिला के साथ भी मारपीट की। हालांकि महिलाओं के शोर मचाने से आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसे देखते हुए आरोपी मौके से महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया है। पीड़ित महिला का कहना है कि उक्त व्यक्ति की धमकी के बाद से बच्चों और परिवार की सुरक्षा को लेकर भय बना हुआ है। उन्होंने तहसील प्रशासन से मामले में सुरक्षा की व्यवस्था कर उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग उठाई है। जिसका संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने एसडीएम थराली को निर्देश देते हुए कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा कठोर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लायी जाए ताकि महिलाओं के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।