गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जिला सैनिक एवं पुनर्वास कार्यालय में कार्यरत उपनल संविदा कर्मियों की ओर से संविदा कर्मियों को विभागीय संविदा पर रखे जाने के साथ ही सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन दिये जाने की मांग को लेकर मंगलवार से कार्य बहिष्कार कर कार्यालय पर धरना दिया जा रहा है।
उपनल संविदा कर्मी यशवंत सिंह का कहना है कि 14 से 15 सालों से वे विभाग में कार्यरत है। कई बार शासन से उन्हें विभागीय संविदा पर किये जाने की मांग करतेे आ रहे है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनका यह भी कहना है कि जो लोग विभागीय संविदा पर कार्यरत है उन्हें सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन दिया जा रहा है जबकि इसका लाभ उपनल संविदा कर्मियों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मांग की है कि उपनल से संविदा पर कार्यरत कर्मियों को विभागीय संविदा पर लिया जाए तथा उन्हें सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।