बाजार में दोगुने दामों पर मिल रही फिटिंग की सामाग्री
कर्णप्रयाग (चमोली)। महंगाई के चलते जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के काम भी प्रभावित हो रहे हैं। विभागीय कांट्रेक्टरों का कहना है कि इस्टीमेट में सामग्री अंश का मूल्य बहुत कम है। जबकि बाजार में सामग्री दोगुने दामों पर मिल रही है। ऐसे में गुरूवार को होने वाले टेंडरों का कांट्रेक्टरों ने विरोध किया।
विभागीय कांट्रेक्टर महिपाल सिंह नेगी ने बताया कि जलजीवन मिशन के तहत जलसंस्थान, जलनिगम द्वारा गांवों में हर घर नल योजना संचालित की जा रही है। कर्णप्रयाग डिवीजन के तहत जिले के पांच विकासखंडों में योजनाओं के निर्माण के लिए विभागीय निविदाएं लगातार आमंत्रित कर रहा है। लेकिन विभागीय इस्टीमेट से दोगुने दामों पर बाजार में सामग्री उपलब्ध होती है। बताया कि बजार में हाफ इंच का पाइप आठ सौ से अधिक दाम पर मिल रहा है। यही हाल यूनियन साकेट का भी है। ऐसे में कांट्रेक्टरों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ठेकेदार यूनियन ने गुरूवार को होनी वाली निविदाओं का विरोध करते हुए रेटों को रिवाइज करने की मांग की है। जिसका ज्ञापन अधिकारियों को दिया गया है। ज्ञापन देने वालों विक्रम सिंह मिंगवाल, नवीन चंद्र खंडूड़ी, बलवंत सिंह, करन सिंह, ठेकेदार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह आदि शामिल थे।