एसडीआरएफ ने किया शव बरामद
देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल)। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर तोताघाटी के पास एक युवक सेल्फी लेते हुए गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिले पर एसडीआरएफ की व्यासी पोस्ट की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को खाई से बाहर निकाला।
थाना देवप्रयाग की ओर से रविवार को व्यासी पोस्ट पर स्थित एसडीआरएफ की टीम को बताया गया कि तोता घाटी मंदिर के पास एक व्यक्ति फोटो खींचते समय खाई में गिर गया है। सूचना प्राप्त होने पर रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम घटना स्थल पर पहुंची। गहरी खाई में उतरकर टीम युवक के शव को बाहर निकाला। बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली , उम्र 29 वर्ष सेल्फी लेते समय गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गयी थी।