गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के सेंज गांव में बीती 19 नवम्बर को संदिग्घ परिस्थितियों में मिले व्यक्ति के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जिला प्रशासन से मामले की जांच रेगुलर पुलिस से करवाने की मांग उठाई है। शनिवार को मृतक के परिजनों ने प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि बीती 19 नवम्बर को लंगासू पटवारी क्षेत्र के सेंज गांव में शादी समारोह में गये मोहन सिंह के पुत्र दीपक सिंह का कुछ युवकों के साथ झगड़ा हो गया था। जिसके बाद मनोज सिंह पुत्र बलवीर सिंह ने मामले की जानकारी दीपक के परिजनों को दी। जिस पर दीपक की खोजबीन करने दीपक का शव मौके पर मिला। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा राजस्व पुलिस को दी गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा 23 नवम्बर को मामले में हत्या की आशंका जताते हुए 23 नवम्बर को राजस्व पुलिस को लिखित शिकायत देकर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। लेकिन वर्तमान तक राजस्व पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न किये जाने के चलते अब मृतक की पत्नी सतेश्वरी देवी सहित अन्य परिजनों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपने की गुहार लगाई है।