लक्सर। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में दो नटवरलाल की जोड़ी ने मृतक के नाम से दस्तावेज तैयार कर भूमि बेच दी है। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज को दोनों नटवरलालों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार भूमि स्वामी कृपाल सिंह की मृत्यु होने पर ठगों ने साझा योजना तैयार कर पहले एक सदस्य का बतौर स्वर्गीय कृपाल सिंह आधार कार्ड बनाया और फिर लक्सर तहसील में फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से अभियुक्त होश राम के नाम कृषि भूमि का बैनामा कर दिया। ठगी का पता चलने पर भूमि स्वामी का बेटा लक्सर कोतवाली में तहरीर देते हुए न्याय की मांग करने लगा। तहरीर के आधार पर लक्सर पुलिस ने धारा 420 IPC बनाम होशराम आदि मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एसआई विनय मोहन द्विवेदी के सुपुर्द की।
मामला कोतवाली लक्सर क्षेत्र का है जहां भूमि स्वामी कृपाल सिंह की मृत्यु होने पर चतुर चालाक ठगों ने साझा योजना तैयार कर पहले टोली के एक सदस्य का बतौर स्वर्गीय कृपाल सिंह आधार कार्ड बनाया और फिर लक्सर तहसील में फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से अभियुक्त होश राम के नाम कृषि भूमि का बैनामा कर दिया। ठगी का पता चलने पर भूमि स्वामी का बेटा लक्सर कोतवाली पहुंचा और तहरीर देते हुए न्याय की मांग करने लगा। तहरीर के आधार पर लक्सर पुलिस ने धारा 420 IPC बनाम होशराम आदि मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश SI विनय मोहन द्विवेदी के सुपुर्द की।
विवेचना के दौरान लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के बीच विवेचक ने माननीय न्यायलय से गिरफ्तारी वारंट हासिल कर 13 मई 2022 को मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के सहयोग से अभियुक्त होशराम निवासी महाराजपुर खुर्द लक्सर व श्यामसिंह निवासी रामपुर रायघाटी लक्सर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्त श्यामसिंह कोतवाली लक्सर का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है जिसके खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं मे अनेक मुकदमे दर्ज हैं। आपराधिक षड्यंत्र में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम का विवरण
- SI विनय मोहन द्विवेदी (प्रभारी चौकी रायसी)
- का0 अवनेश राणा
- का0 गोविंद