गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में शनिवार को कोविड वेक्सीनेशन विधिवत शुरु हो गया है। जिले में जिला चिकित्सालय गोपेश्वर और उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में पहले दिन वेक्सीनेशन शुरु किया गया। इस दौरान जिले में जिला चिकित्सालय में तैनात महिला चिकित्साकर्मी प्रेमा कुमारी को पहला टीका लगाया गया। जबकि दूसरा टीका डा. हिमांशु मिश्रा को लगाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने भी वेक्सीनेशन कार्य का जिला चिकित्सालय में पहुंचकर निरीक्षण किया।
चमोली जिले में कोरोना वेक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत पहले दिन 132 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर ओर से गोपेश्वर में 70 तथा कर्णप्रयाग में 62 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया। जिला चिकित्सालय में टीकाकरण के बाद यहां अभी तक किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव की कोई सूचना नहीं है। पहला टीका लगाने वाली प्रेमा कुमारी का कहना है कि टीका लगने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा टीका पुरी तरह सुरक्षित है। वहीं जिले में दूसरा टीका लेने वाले डा. हिमांशु मिश्रा का कहना है कि उन्होंने टीका लगाने के बाद सामान्य रुप से कार्य कर पा रहे हैं। हालांकि उन्हें ऐतिहातन टीकाकरण के बाद यहां आधे घंटे तक अवलोकनार्थ चिकित्सालय में रखा गया। लेकिन किसी भी स्वास्थ्यकर्मी में दवा को कोई प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एमएस खाती ने बताया कि जिले में कोरोना वेक्सीनेशन कार्य शुरु कर दिया गया है। प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीककरण किया जा रहा है।