थराली (चमोली)। जिले के थराली विकास खंड के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी में चल रहे तीन दिवसीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का शनिवार रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है।
राइका तलवाड़ी में व्यायाम शिक्षक सुन्दर सिंह कोरंगा एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील मिश्रा ने कालेज के 35 छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के तकनीक गुर की बारीकीयों को सिखाया। मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रधानानाचार्य नंदाबल्लव देवराड़ी ने कहा कि आज के इस दौर में जब कि पुरूषों के साथ ही महिलाएं भी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित बनें हुए हैं। ऐसे में मार्शल आर्ट, जूडो-कराटे, बाक्सिग आदि के जरिए आत्म सुरक्षा को बढ़ाया जा सकता हैं। उन्होंने लड़कियों से आत्मसुरक्षा के गुर सीखने की अपील की। मौके पर कालेज के रविन्द्र सिंह रावत, सुनिल कुमार, धर्मेन्द्र टोलिया आदि ने विचार व्यक्त किए।