पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के चंद्रशिला पट्टी के ग्राम पंचायत पाटी गोदली में चंद्रेश्वर धाम की स्थापना की जा रही है जिसमें नौ देवी देवताओं की मूर्ति स्थापना के साथ ही 18 जनवरी से शिव पुराण का आयोजन किया जाएगा।
चंद्रेश्वर धाम की स्थापना करने वाले दिगंबर सिंह नेगी ने बताया कि यहां पर स्थापित किये जाने वाले देवी देवताओं में शंकर पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, मां दुर्गा, भैरवनाथ, शनि देव, हनुमान और नर नारायण एवं लक्ष्मीनारायण की मूर्ति मंदिर बना कर स्थापित की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को मंदिर की गर्भ गृह में मूर्तियों की पूजा प्राण प्रतिष्ठा के साथ विधि-विधान से स्थापना की जाएगी और 18 से 28 जनवरी तक शिव महापुराण कथा वाचन पंडित लंबोदर प्रसाद मैठाणी के करेंगे। बताया चंदेश्वरी धाम की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की सुख समृद्धि हमेशा बनी रहे। जिसमें नौ से अधिक देवी देवताओं की मूर्तियां और अलग-अलग मंदिर बनाए हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से शिव पुराण कथा सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।