पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत में स्थित कार्तिकेय मंदिर में 23 जनवरी से 11 दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान वीरेंद्र राणा ने बताया कि 23 जनवरी से तीन फरवरी तक 11 दिनों तक चलने वाले इस शिव महापुराण का कथावाचक पंडित महानंद मैठाणी करेंगे। बताया कि गांव के समस्त लोगों के सहयोग से गांव और क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए रौता कार्तिकेय मंदिर में 11 दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से शिव महापुराण कथा श्रवण सुनने के लिए पहुंचने की अपील की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें