पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी तहसील में मंगलवार को उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में छह शिकायतें दर्ज की गई। सभी का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील दिवस में नैल निवासी देवेंद्र सिंह राणा ने जंगली सुअरों के आतंक से सारी फसल नष्ट होने की शिकायत दर्ज की। देवबाडा निवासी मनबर सिंह ने विद्युत के झुलते तारों और कुंजासू मोटर मार्ग पर सड़क की कटिंग से मलबा आने से देवबाडा में कई खेत बर्बाद और बमोथ की पुष्पा देवी ने आवासीय मकान क्षतिग्रस्त की शिकायत की। उपजिलाधिकारी ने बताया कि छह शिकायत दर्ज हुई है जिनका मौके पर निराकरण किया गया है इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आपदा में जहां भी क्षति हुई है जनहित में कार्यों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए है। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, विद्युत विभाग के अंवर अभियंता धीरेंद्र भंडारी, जल संस्थान से अवंर अभियन्ता मनमोहन सिंह राणा, उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर, खाद्य निरीक्षक जयकृत बिष्ट, वन दरोगा आनंद सिंह रावत, कृषि अधिकारी हरीश टम्टा आदि मौजूद थे।