कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग कोतवाली क्षेत्र के कालेश्वर के पास खेत में रविवार को एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव के शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों सहित कुछ नेपाली मूल के मजदूरों से जानकारी की, लेकिन फिलहाल शव की शिनाख्त नही हो सकी है। शव को उपजिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम कक्ष में 72 घंटे तक रखा जाएगा।
थाना कर्णप्रयाग एसएसआई पंकज कुमार ने बताया रविवार को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि कालेश्वर में एक शव खेतों में गिरा है। जिस पर मौके पर पहुंचे पुलिस दल चौकी प्रभारी कर्णप्रयाग विजय प्रकाश, चौकी प्रभारी गौचर मानवेन्द्र गुसाई और एसएसआई पंकज कुमार ने जानकारी जुटायी और स्थानीय मजदूरों और लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी कर्णप्रयाग एसएसआई पंकज कुमार ने बताया प्रथम दृष्टया मृतक नेपाली मूल के युवक का प्रतीत हो रहा है। जिसकी उम्र 35 से 40 के बीच होगी बरामद शव के सिर पर चोट के निशान है शव की शिनाख्त और पोस्टमार्टम के बाद जानकारी मिल सकेगी।