गोपेश्वर (चमोली)। आरओ बदरीनाथ राजकुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपादित किए जाने को लेकर बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनाव व्यय रजिस्टरों का तीन चरणों में मिलान किया जाना है। पहला 26 जून को, दूसरा चार जुलाई और तीसरा आठ जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। उन्होंने बदरीनाथ विधानसभा के उप चुनाव लडने वाले सभी प्रत्याशियों को निर्धारित तिथियों को चुनाव व्यय रजिस्टर मूल रूप में और चुनाव व्यय से संबंधित वाउचर, बैंक खाता स्वयं या अपने अधिकृत अभिकर्ता के माध्यम से प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय संबंधित लेखा प्रस्तुत न करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें