इंडिया गठबंधन के नेताओं ने पत्रकारों से की बातचीत, कहा जनता देगी जवाब
गोपेश्वर (चमोली)। इंडिया गठबंधन के संयोजक और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कमल रतूड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बदरीनाथ विधान सभा का उप चुनाव एक व्यक्ति की महत्वकांक्षा, निहित स्वार्थ के चलते जनादेश का अपमान करते हुए जनता के उपर थोपा गया चुनाव है। जिसका जबाव जनता इस उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को अपने मतों से देगी।
बुधवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत की। गठबंधन के संयोजक रतूडी ने कहा कि भाजपा को जिस प्रकार विष्ण के अवतार श्रीराम जन्म भूमि में अयोध्या में जिस तरह से जनता ने करारी शिकस्त दी है उसी प्रकार विष्णु की भूमि बदरीनाथ विधान सभा में भी जनता इनको नकारेगी और जनता के जनादेश के अपमान का बदला लेगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में करोड़ों रुपया खर्च हो रहा है वह पैसा किसी के घर का नहीं है बल्कि जनता के टैक्स का पैसा है। जबकि इस चुनाव की कोई आवश्यकता नहीं थी लेकिन उसके बाद भी जनादेश का अपमान करते हुए भाजपा के प्रत्याशी ने इस चुनाव को जनता पर थोपा है। यहां की जनता इसका बदला कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को प्रचंड बहुमत से जीता कर लेगी।
पत्रकार वार्ता में बोलते हुए सीपीएम के जिला सचिव भूपाल सिंह रावत ने कहा कि हमारा भाजपा प्रत्याशी से सवाल है कि एक रात को वे लोक सभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे और दूसरे दिन सुबह भाजपा में शामिल हो गये इस एक दिन में ऐसा क्या हुआ कि उन्हें कांग्रेस की विधायकी छोड़कर भाजपा का दामन थामना पड़ा। उन्होंने कहा कि वे विकास पाला बदलने को क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी बता रहे है जो सरासर झूठ है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी या भाजपा बताते कि जिन विधान सभाओं में भाजपा के विधायक है वहां कितना विकास हो रहा है। इस लिए जनता के बीच भ्रम न फैलायें जनता सब जानती है और इसका बदला भी लेगी।
सीपीआई के विनोद जोशी ने कहा कि वामपंथी दलों की बैठक में उत्तराखंड के दो विधान सभाओं के उप चुनाव में गठबंधन के सभी सहयोगी दल कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए कार्य करेंगे इसी परिपेक्ष में बदरीनाथ विधान सभा में उनकी पार्टी पूरे मनोयोग के साथ कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को बदरीनाथ विधान सभा के कार्यकर्ताओं पर विश्वास नहीं है इसलिए गांव-गांव तक बाहर से कार्यकर्ताओं को भेजा जा रहा है। इससे साफ जाहिर है कि भाजपा के अंदर प्रत्याशी को लेकर सब ठीक ठाक नहीं है।
आम आदमी पार्टी के कुलदीप नेगी का कहना है कि चारधाम यात्रा के नाम पर सरकार जो बड़ी-बड़ी बात कर रही थी आज उसी चारधाम यात्रा मार्ग के व्यवसायियों का व्यवसाय चरमरा गया है। यात्रियों के पंजीयन के नाम पर जो यात्रा पर रोक लगी है उससे व्यवसाय चौपट हो गया है। उनका यह भी आरोप है कि वर्तमान समय में हाइवे के किनारे चारधाम यात्रा के दौरान जो बेरोजगार युवा ढाबे खोल कर छह माह के लिए अपना रोजगार चला रहे थे उन्हे ढाबों को हटाने के नोटिस दे दिए गये है। यह सब इसलिए किया जा रहा है कि सीमा सडक संगठन की ओर से हाईवे पर बड़े-बडे होटल खोल कर हरियाणा और अन्य प्रदेश के लोगों को ठेके पर दिए गये। छोटे ढाबों को बंद कर बडे होटलों को चलाने के लिए युवाओं को फिर से बेरोजगार किये जाने की साजिश रची जा रही है। इसके लिए भी जरूरी है कि भाजपा को सबक सीखाया जाए।
कांग्रेस नेता और पूर्व प्रमुख कमल रावत ने कहा कि यदि भाजपा उत्तराखंड की दोनों विधान सभा सीटों पर जनता के कोप का भाजन होती है इसकी गुंज आने वाले 2027 के विधान सभा के आम चुनाव में भी दिखेगी और तब उत्तराखंड में भाजपा का नाम लेवा नहीं मिलेगा इसलिए जनता को इस बार सोच समझ कर अपने मत का प्रयोग करना होगा। इस मौके पर सीपीएम के ज्ञानेंद्र खंतवाल भी मौजूद थे।