-बदरीनाथ विधान सभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने पांच हजार से अधिक मतों से जीत हासिल
गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधान सभा के उप चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। यहां भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला से पांच हजार 224 मतो से पराजीत हुए है। इस तरह बदरीनाथ विधान सभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने की जीत दर्ज।
बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई। उप चुनाव में बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र सिंह भण्डारी को 5224 मतों से पराजित किया।
बदरीनाथ सीट पर चार प्रत्याशियों ने उप चुनाव लडा। इसमें कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला को सबसे अधिक 28161 वोट मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी को 22937 वोट मिले, वहीं तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी नवल किशोर खाली को 1813 वोट और सैनिक समाज पार्टी के उम्मीदवार हिम्मत सिंह नेगी को सबसे कम 494 वोट मिले। उप चुनाव में 823 लोगों ने नोटा को चुना।
निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार और रिटर्निंग ऑफिसर आरके पांडेय की देखरेख में मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतगणना निर्धारित समय पर सुबह आठ बजे शुरू हुई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की गई। इसके बाद साढे आठ बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गणना शुरू हुई। बदरीनाथ सीट की मतगणना 15 राउंड में पूरी हुई। सभी राउंड की गणना पूरी होने के बाद आयोग के निर्देशानुसार एजेंटों की उपस्थिति में विधानसभा के पांच मतदेय स्थलों की वीवीपैट पर्चियों का मिलान भी किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर आरके पांडेय ने उप चुनाव में विजेता रहे कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला को प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।
जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न
बदरीनाथ विधान सभा के उप चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद चमोली जिले के पोखरी, गोपेश्वर, जोशीमठ, देवाल, कर्णप्रयाग समेत अनेक स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई। चमोली जिले की बदरीनाथ विधान सभा से भारी मतों से जीतने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिख रहा है। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जीत पर विजयी जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की तथा मिष्ठान वितरण किया।
सीएम व मंत्रियों का अमला भी नहीं जीत पाया मतदाताओं का भरोसा
बदरीनाथ विधान सभा का उप चुनाव जहां भाजपा के लिए नाक का सवाल बना था तो वहीं कांग्रेस ने इसे लोक सभा चुनाव में करारी हार का बदले के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बना दिया था। जहां भाजपा की ओर से केंद्र से लेकर सीएम और उनके कैबिनेट मंत्री और तमाम विधायकों के साथ ही प्रवासी कई दिनों तक यहां डेरा जमाये रहे और मतदाताओं को रिझाने में लगे वहीं कांग्रेस के भी तमाम वर्तमान, पूर्व विधायकों के साथ ही पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष के साथ कार्यकर्ता ने भी अपने पूरी ताकत झोंक रखी थी।
भाजपा की ओर से जहां तमाम वादे और दावे किये जा रहे थे मतदाओं को रिझाने के लिए लेकिन जनता ने इस बार सत्ता दल के तमाम दावों और वादों को नकारते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को कम मतदान प्रतिशत के बावजूद भी हर क्षेत्र से भर-भर कर मतदान किया। कांग्रेस प्रत्याशी पहले चरण के मतदान गणना से ही बढ़त बनाये हुए थे जो आखिर चरण तक चलता रहा।