चमोली। चमोली करंट हादसे के दिवंगत आत्माओं की प्रथम पुण्य स्मृति पर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में श्रधांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। 19जुलाई 2023 को जनपद चमोली के करंट हादसे में 16 लोगो की जान चली गयी थी, घटना के एक वर्ष पूर्ण होने पर मृतकों के परिजनों और नगर वासियो ने गोपीनाथ मन्दिर गेट से बस स्टैंड गोपेश्वर तक केंडल मॉर्च निकाला, जिसके बाद 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रधांजलि अपिर्त की।इस दौरान नवल भट, सुरेंद्र रावत, अमित मिश्रा, मोहन नेगी देवेन्द्र फर्स्वाण, शशि देवली, संजय कुमार नितिन, धीरज सिंह, अमित ठाकुर, आयुष हटवाल, राजेश कपर्वाण, मनवर सिंह, आदि मौजूद
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें