posted on : January 27, 2025 5:47 pm

गोपेश्वर (चमोली)। सड़क दुर्घटनाओं रोकथाम और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर परिवहन विभाग के तत्वाधान में 15 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय में छात्रों ने विशाल रैली निकालते हुए यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने क्लेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई।

सड़क सुरक्षा माह में विभागीय स्तर पर प्रस्तावित कार्यो को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने क्लेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सुरक्षित यातायात नियमों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए लोगों जागरूक किया जाए। विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों की बीच ब्लाक और जिला स्तर पर चित्रकला, निबंध, स्लोगन, बाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाए। सर्वाधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में रोड सैफ्टी कार्नर बनाने के लिए स्थान उपलब्ध कराने के साथ ही प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाए। छात्र-छात्राओं को माई भारत पोर्टल पर ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करें।

जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि नए मानकों के अनुसार जिले की सभी सड़कों का संयुक्त सर्वेक्षण पूरा किया जाए। मार्ग की चौड़ाई, मार्ग पर मोड, ढलान और सड़क मार्ग पर किए गए सुरक्षात्मक कार्यो का विवरण उपलब्ध करें। स्वास्थ्य विभाग को प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के वाहन चालकों को फर्स्ट एड किट का वितरण, गरीब वाहन चालकों को निशुल्क चश्मा और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए फर्स्ट एड किट की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को वाहनों की फिटनेस और विशेष चैकिंग अभियान चलाते हुए ओवर स्पीड और सड़क सुरक्षा संबंधी अभियोगों में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  सड़क सुरक्षा माह की बैठक में एसडीएम आरके पांडेय, एसडीएम सीएस बशिष्ठ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह आदि मौजूद थे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!