गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के दूरस्थ क्षेत्र निजमूला घाटी के बच्चों ने सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर एक पत्र शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भेजा है। बच्चों का कहना है कि सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण बारिश के दिनों में स्कूल पहुंचने में परेशानी हो रही है।
शुक्रवार को निजमूला व्यारा क्षेत्र के बच्चों ने अपनी समस्या के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा, बच्चों ने पत्र के माध्यम से बताया है कि बारिश के चलते उनके स्कूल और गांव के पास सडक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। संपर्क मार्ग खराब होने के चलते उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। सड़कों के गडडो ंऔर खराब रास्तों के कारण कई बार किताबें भीग जाती है यूनीफॉर्म खराब हो जाती है। कई बार बच्चें गिर कर घायल भी हुए हैं, बच्चों ने समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री को पत्र भेजने वाले बच्चों में प्रियांशु, प्रियंका, अंशिका, रिया, पंकज, ललीता, शिवानी, आइसा, पंकज, भुपेन्द्र, दीपक, आदित्य, विपिन, हिमानी आदि शामिल है।