थराली (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के डांगतोली के ग्रामीणों ने 2017 बनी मींगगधेरा-डांगतोली-सनेड़ मोटरमार्ग से हुए नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर शुक्रवार को तहसील थराली में धरना प्रदर्शन किया।
बता दें कि नारायणबगड़ विकास खंड के मींग गधेरा-डांगतोली-सनेड़ मोटरमार्ग पर निर्माण के समय ग्रामीणों के आवासीय भवनों, गोशालाएं, पैदल रास्ते और पेयजल लाइन को नुकसान हुआ था। लेकिन विभाग की ओर से प्रभावित ग्रामीणों को चार साल बीत जाने के बाद भी क्षतिपूर्ती नहीं मिल पाया है। जिस कारण प्रभावितों में भारी रोष व्याप्त है। प्रभावित देवेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, बिक्रम सिंह ने बताया की पूर्व में गढ़कोट गांव में जिलाधिकारी चमोली की ओर से लगे बहुद्देश्यीय शिविर में भी मुआवजे की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। जिलाधिकारी चमोली ने पीएमजीएसवाई को नियमानुसार मुआवजा देने के लिए निर्देशित किया था। लेकिन विभाग ने प्रभावितों को मुआवजा नहीं दिया। उनका कहना है कि इस संबंध में कई बार शासन प्रशासन से गुहार लगायी जा चुकी है लेकिन उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है। जिस कारण मजबूर होकर उन्हें धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है। यदि इसके बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो उन्हें विवश होकर आमरण अनशन करना पड़ेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि देवराज रावत, सुनील कोठियाल, धर्म सिंह, संदीप पटवाल, आनंद सिंह, गुल्ली राम, जयवीर सिंह, त्रिलोक सिंह रावत आदि मौजद थे।