गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस की एसओजी टीम ने मंगलवार को गोपेश्वर में डेढ किलो अवैध चरस के सथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चैहान के निर्देश और क्षेत्राधिकारी धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण में चमोली जिले में चलाया जा रहे नशे के विरूध अभियान के तहत मंगलवार को एसओजी टीम गोपेश्वर जीरो बैंड निकट फायर स्टेशन के पास से अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र भजन सिंह, निवासी ग्राम डूंगरी छिनका थाना चमोली के कब्जे से डेढ़ किलो अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरूद्ध थाना गोपेश्वर वाद पंजीकृत किया गया है। एसओजी की टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक मनोज, सिपाही आशुतोष तिवारी, अंकित पोखरियाल, रविकांत, विपिन आदि शामिल थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें