गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कठूड़ गांव के समीप बालखिला में एक युवक का सड़ागला शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
थानाध्यक्ष गोपेश्वर राजेन्द्र सिंह रौतेला ने बताया कि मंगलवार को देर शाम उन्हें कठूड़ गांव के निचले हिस्से में बालखिला नदी के समीप किसी का सड़ागला शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस जवानों की ओर से कड़ी मशक्त कर शव को जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया है। जानकारी के अनुसार शव का काफी हिस्सा सड़ चुका है। जबकि शरीर पर कई स्थानों पर कीड़े भी लग चुके हैं। पुलिस ने ग्राम प्रहरी की मदद से शव की पहचान का प्रयास किया गया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है। मामले में जानकारी जुटाई जा रही है आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।