मंगलौर / हरिद्वार : पूरे विश्व में कोरोना महामारी के चलते कई मौतें हो रही  है और बहुत लोग इसके संक्रमण में आ रहे हैं । सब लोगों को अपनी जिंदगी का डर सता रहा है । तो वहीँ इस समय बेजुबानो के लिये डॉक्टर व चिकित्सीय टीम देवदूत बनकर कोरोना महामारी का सामना कर रहे हैं । जरा सी असावधानी उनकी जान जोखिम में डाल सकती है। परिवार की जान जोखिम में डाल सकती है। पर वह ऐसे मुश्किल समय में भी डटे हैं। पशु चिकित्सको की टीम का एक ही मकसद है कोरोना जंग में बेजुबानो को किसी तरह की कोई समस्या न हो है और इनकी चिकित्सा में किसी तरह की कोई कमी न आये साथ ही बेजुबानो के चारे और खाने की व्यवस्था भी कर रहे है ।

कोरोना वायरस संक्रमण के समय बेजुबानो के लिये देवदूत बनकर उभरे है पशु चिकित्सक डॉ. अमित पंवार व उनकी टीम. इस समय क्षेत्र में आवारा कुत्तो के लिये खाने की व्यवस्था के साथ साथ डेरी संचालको को चारे की कोई समस्या न आये इसके लिये दिन रात मेहनत कर रहे हैं. क्षेत्र में जब सब लोग कोरोना के डर से अपने घरो के अन्दर है तो ऐसे समय में बेजुबानो के लिये खाने की बड़ी दिक्कत होने लगी थी जिसके लिये पशु चिकित्सालय की टीम का कार्य सराहनीय है. दबी जुबां न्यूज़ चिकित्सक अमित पंवार के जज्बे को सलाम करती है. यही लोग है जो कोरोना जंग में असली योद्धा कहलाये जा रहे है.

दबी जुबां न्यूज़ ने जब पशु चिकित्सक डॉ. अमित पंवार से बात की तो उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तो के लिये खाने की व्यवस्था करायी गयी है जिससे कोरोना संकट के समय बेजुबानो को खाने की कोई समस्या न हो इसके साथ ही डेरी संचालको एवं पशु पालको को भी चारे एवं राशन की व्यवस्था कराई जा रही है. डॉ. अमित पंवार ने बताया कि यदि पशु पालको एवं डेरी संचालको को चारा, भूसा एवं राशन लाने में किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो उसका निवारण करा दिया जाता है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!