गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग भी अब ताजी सब्जियों का लुत्फ उठा सकेंगे। यहां उद्यान विभाग की ओर से जिले में ग्रामीण काश्तकारों के साथ ही नगरीय क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सब्जी उत्पादन से जोड़ने के लिये रुफ टॉप फार्मिंग शुरु करने की योजना तैयार की है। विभाग की ओर से रुफ टॉप फार्मिंग करने के इच्छुक लोगों को 80 फीसदी सब्सिडी पर सुविधा उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई है। उद्यान विभाग को रुफ टॉप फार्मिंग के लिये 10 लोगों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
चमोली जिले में बड़ी संख्या में लोग अब नगरीय क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं। ऐसे में दैनिक उपयोग की सब्जियों के लिये नगरीय क्षेत्र के लोग बाजार पर निर्भर हैं। जिले सब्जी की खपत को देखते हुए उद्यान विभाग की ओर से जिला योजना के माध्यम से रुफ टॉप फार्मिंग की योजना तैयार की है। जिसके लिये लाभार्थी को 20 फीसदी धनराशि खर्च करनी होगी। जबकि विभाग की ओर से 80 फीसदी खर्च वहन किया जाएगा। सहायक विकास अधिकारी (उद्यान) रघुवीर राणा ने बताया कि योजना को लेकर नगरीय क्षेत्रों में लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां अभी तक 10 लोगों द्वारा योजना के लिये आवेदन कर दिया है। वहीं 30 से अधिक लोग विभाग से योजना के विषय में जानकारी ले रहे हैं।