गोपेश्वर (चमोली)। मुख्य विकास अधिकारी चमोली वरुण चैधरी ने सोमवार को जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक लेते हुए जिला योजना से संबंधित सभी विभागों को 20 मार्च तक शत-प्रतिशत आवंटित धनराशि व्यय करने के निर्देश देते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पीमजीएसवाई, कृषि, उद्यान, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, सूचना, जल संस्थान, जल निगम, रेशम, डेयरी, उरेड़ा, पशुपालन, समाज कल्याण आदि विभागों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित निर्माण कार्यों को यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनय जोशी ने बताया कि जिला योजना में 88.26 प्रतिशत धनराशि व्यय हो चुकी है। जबकि राज्य सेक्टर में 66.51 प्रतिशत, केंद्र पोषित में 92 प्रतिशत एवं बीस सूत्रीय में 99.11 प्रतिशत व्यय हुआ है। बैठक में सीएमओ डॉ. एसपी कुड़ियाल, परियोजना निदेशक आनन्द सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी सूर्यप्रताप सिंह, सहायक निदेशक डेयरी अभिनव नौटियाल, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेड़ा वन्दना, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनय जोशी, एई जल संस्थान हरदेव आर्य आदि अधिकारी मौजूद थे।