पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर की कार्रवाई शुरू
देहरादून। शहर के बीचों बीच एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गयी। सुबह सवेरे घूमने वाले लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। सूचना मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं आत्महत्या है या हत्या सभी कारणों की पुलिस बारीकी से जांच में जुटी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार प्रातः घूमने वाले लोगों ने रेस कोर्स में बन्नू स्कूल के सामने मैदान में एक पेड़ से युवक का शव लटका हुआ देखा। युवक के शव को पेड़ से लटका देख लोगों के होश उड़ गए। इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी आरा घर चैकी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे आरा घर चैकी इंचार्ज प्रवीन पुंडीर ने पेड़ से लटके हुए युवक के शव को नीचे उतारा। पुलिस टीम ने युवक की शिनाख्त विशाल निवासी चन्दर नगर देहरादून के रूप में की है। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी है। पुलिस द्वारा मिली सूचना के बाद से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह दूध की डेरी पर काम करता था। रविवार की रात्रि वह अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने के लिए कहकर घर से गया था। लेकिन देर रात तक भी वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने बताया कि उन्होंने सोचा रात अधिक होने के कारण युवक अपने दोस्त के यहां पर ही रुक गया होगा। पुलिस ने मृतक युवक की तलाशी ली लेकिन उसकी जेब से भी कोई सुसाइड नोट या अन्य कागजात बरामद नहीं हुए। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस यह आत्महत्या है या हत्या के सभी कारणों की बारीकी से जांच में जुटी है। चैकी प्रभारी का कहना है कि शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।