गोपेश्वर (चमोली)। जिला प्रशासन की ओर से सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की मांग को देखत हुए खाद्यान्न ढुलाई की दरों में 20 फीसदी की बढोतरी कर दी गई है। वीरवार को जिला प्रशासन की ओर से गोपेश्वर में बैठक आयोजित कर मामले में चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में हुई बैठक में परिवहन विभाग, पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ ही सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के अध्यक्ष से चर्चा की गई। जिसमें पूर्व निर्धारित दरों को वर्तमान ढुलाई भाड़े से कम पाया गया। जिस पर समिति की ओर खाद्यान्न ढुलाई भाड़े में 20 फीसदी की बढोत्तरी करने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर सस्ता गल्ला विक्रेता संघ अध्यक्ष सत्य प्रसाद सेमवाल, जिला पूर्ति अधिकारी केएल शाह व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आल्विन रॉक्सी मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें