गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधान सभा के उप चुनाव में भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से हम इस चुनाव में भी जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और इसके अंदर किसी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी। ऐसा पाये जाने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और पार्टी से बर्खास्त किये जाने की कार्रवाई पर भी अमल किया जाएगा।
शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष ने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा का प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ता पूरी मेहनत से उप चुनाव की तैयारी में जुट गया है। हम रिकॉर्ड मतों से विधानसभा को फतह कर बदरीनाथ विधानसभा में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। संगठन एक जुट होकर चुनाव में जुटा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशी को लेकर अभी तक भी असमंजस की स्थिति बनी है ऐसे में कांग्रेस उपचुनाव में सिर्फ जीत का सपना ही देख रही है। उन्होने कहा कि यह उपचुनाव बदरीनाथ विधानसभा के लिऐ ऐतिहासिक होगा भाजपा रिकॉर्ड सर्वाधिक मतों से विजय हासिल करेगी। मेरा प्रयास होगा कि बदरीनाथ विधानसभा प्रत्येक गांवों की समस्याओं को सदन के पटल पर रखकर समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं ऐसे में हमारी और हमारे विधानसभा के प्रत्येक नागरिक की भी भूमिका प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प में होगी। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, विद्युत, रोजगार जैसे महत्पूर्ण मुद्दों पर ठोस कार्य करेंगे जिससे हमारी विधानसभा सिर्फ राज्य ही नही अपितु पूरे देश में विकास के नए आयाम स्थापित करे।
बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रघुबीर बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा एडवोकेट धूम सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल, जिला भाजपा महामंत्री कुलदीप वर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र हटवाल, तारेंद्र थपलियाल, विरेन्द्र असवाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मोहन नेगी, भाजपा मंडल महामंत्री दीपक पंत आदि मौजूद थे।