पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के एडवांस वैली मार्डन स्कूल गुनियाला का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया है।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी और विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलन कर किया। छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम में अल्मोड़ा अंग्रेजी आयों, फ्योंलडिया, नंदा राजजात, तेरे नाम कू टैटु, सपना स्याली सहित अन्य गढ़वाली और कुमायुनी गीतों और लोकनृत्य की प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र भंडारी ने छात्र-छात्राएं को संबोधित करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति बढ़ती है। अपने अध्ययन में कड़ी मेहनत करें जिससे आने वाला भविष्य बेहतर बन सकें। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य कुन्दन सिंह नेगी ने विद्यालय में साल भर के पठन-पाठन और विद्यालय में की गई गतिविधियों की जानकारी दी और कहा हमारा उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुंदन सिंह नेगी, पूर्व प्रधान विजय सिंह रावत, पाटी के ग्राम प्रधान प्रेम सिंह नेगी, बीरेंद्र भंडारी, ममता नेगी, कल्पश्वरी नेगी, कुसुमलता वास्कण्डी आदि मौजूद थे।