जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ नगर क्षेत्र के रविग्राम में प्रस्तावित खेल मैदान निर्माण को लेकर हो रही देरी पर पैनखंडा युवा संघर्ष समिति ने नाराजगी व्यक्त की है। समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एसडीएम कुमकुम जोशी के माध्यम से खेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर राष्ट्रीय खेल दिवस के बहिष्कार का ऐलान किया है। युवाओं खिलाड़ियों ने खेल मैदान निर्माण को लेकर 29 अगस्त को धरना प्रदर्शन कर विरोध करने की योजना बनाई है।
पैनखंडा युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी ने कहा कि ब्लॉक के युवाओं की ओर से बीते आठ वर्षों से रविग्राम में खेल मैदान निर्माण की मांग की जा रही है। लेकिन सरकारों की ओर वर्तमान तक खेल मैदान निर्माण को लेकर पुख्ता कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि खेल मैदान निर्माण को लेकर शासन और प्रशासन की संजीदगी का आलम यह है कि जून माह में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आदेश के बाद भी वर्तमान तक चयनित भूमि को उड्डयन विभाग से खेल विभाग को हस्तांतरित नहीं किया जा सका है। जिससे क्षेत्रीय युवा अब स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। जिसके चलते समिति की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर अमित सती, अंशुल भुजवांण, सुनील कुमार, सौरभ राणा आदि मौजूद थे।